कार में जिंदा जले लोगों की हुई पहचान, मरने वालों में मां बेटा समेत चार की हुई मौत




Listen to this article

न्यूज 127
मेरठ देर रात गंगनहर पटरी पर चलती कार में जिंदा जले 4 लोगों की पहचान हो गई। मृतकों में मां-बेटे और 2 अन्य महिला शामिल हैं। कार के अंदर सभी की बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी। फायर​ बिग्रेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

पुलिस के मुताबिक मृतक गाजियाबाद और नोएडा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के मानसरोवर पार्क लाल कुआं निवासी ड्राइवर ललित और उनकी मां रजनी के रूप में हुई है। ये दोनों मूल रूप से बुलंदशहर के मोहम्मदपुर कीरी के रहने वाले थे। वहीं, दो अन्य मृतकों में नोएडा के खेड़ा धरमपुरा निवासी राधा और गाजियाबाद के तिबड़ा गांव निवासी कविता हैं।