न्यूज 127.
लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भाजपा ने पूरी रणनीति बनाकर तैयारी की है। इसी क्रम में हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मतगणना एजेंटों के साथ बैठक की।
इसी क्रम में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला की उपस्थिति में डोईवाला विधानसभा में पार्टी द्वारा बनाए गए एजेंटों की बैठक ली। सभी एजेंटों से पूरी पारदर्शिता के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने का आग्रह किया गया।
इसके पश्चात वह ऋषिकेश और हरिद्वार में मतगणना एजेंटों के साथ बैठकें करेंगे। चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धर्मपुर विधायक विनोद चमोली की उपस्थिति में धर्मपुर विधानसभा में पार्टी द्वारा बनाए गए एजेंटों की बैठक ली। पूर्व सीएम द्वारा सभी एजेंटों से पूरी पारदर्शिता के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने का आग्रह किया गया।