उत्तराखड में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का आया एक मामला, तीन की मौत, मचा हड़कंप




Listen to this article


जोगेंद्र मावी
उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मामला सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में मरीज मे नए स्ट्रेन ब्रिटेन में मिला नया स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। फिलहाल मरीज को देहरादून में आईसोलेशन कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली से कोरोना की रिपोर्ट जारी हुई, उसमें एक मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन ब्रिटेन की पुष्टि हुई है। मरीज को तीलू रौतेली छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज की हालत फिलहाल स्थिर हैं। अब उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और सभी का सैंपल लेने की तैयारी कर दी है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे के भीतर तीन मरीजों की मौत और 154 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 94324 हो गई है।
बृहस्पतिवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार को 8055 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। जबकि 154 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में 40 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 37, नैनीताल में 30, ऊधमसिंह नगर में 15, पौड़ी में नौ, टिहरी में छह, रुद्रप्रयाग में चार, बागेश्वर में चार, चमोली में तीन, चंपावत में तीन, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा जिला में एक संक्रमित मिला है। 
प्रदेश में तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें हिमालयन हास्पिटल में दो, श्री महंत इंदिरेश हास्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1596 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ संदीप टंडन ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार नए कोरोना वेरियंट के लक्षण भी पहले आए कोविड-19 के समान है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोविड—19 के नए स्ट्रेन के 5 खतरनाक लक्षण बताए हैं। डा संदीप टंडन ने सलाह दी है कि यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई पड़े या व्यक्ति स्वयं महसूस करें तो अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं।
नए स्ट्रेन के 5 खतरनाक लक्षण
1— सांस लेने में तकलीफ,
2— भ्रम की स्थिति,
3— लगातार सीने में दर्द,
4— थके हुए और जागते रहने में असमर्थ,
5— चेहरे और होठों का नीला पड़ना।
——————————————
सामान्य कोरोना के हैं ये लक्षण
बुखार, सूखी खांसी, गले में खरास, बहती हुई हुई नाक, सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ, थकान, पेट संबंधी संक्रमण, गंध और स्वाद की क्षमता का खोना है।