श्रीमहंत रविंद्रपुरी को दिया भोजपत्र पर लिखा प्रशस्ति पत्र




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना आपदा में श्री गंगोत्री धाम के समस्त राजभोग प्रसाद एवं भोजन आदि की सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर श्री गंगोत्री धाम के रावल श्री शिव प्रकाश महाराज एवं श्री 5 मंदिर समिति के सचिव के द्वारा आज श्रीमहंत रविंद्रपुरी अध्यक्ष मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट को भोज पत्र पर हस्तलिखित प्रशस्ति पत्र एवं ब्रह्म कमल के पुष्प एवं गंगा जली प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री गंगोत्री धाम के रावल श्री शिव प्रकाश महाराज ने कहा इस कोरोनावायरस काल में श्री महंत रवींद्र पुरी जी के द्वारा मानवता की सेवा के लिए जो कार्य किया गया है वह एक अत्यंत प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री गंगोत्री धाम के प्रसादम एवं लंगर इत्यादि की व्यवस्था के लिए श्री महंत रवींद्र पुरी के द्वारा लगातार छह महीने तक जारी व्यवस्था वास्तव में अकल्पनीय है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने यह घोषणा की थी कि जब तक लॉक डॉउन अवधि जारी रहेगी तब तक मां गंगा जी के श्री गंगोत्री धाम का समस्त खर्चा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा वहन करेगी तथा उन्होंने अपने इस वचन को पूरा भी किया। उन्होंने कहा की महंत श्री रविंद्र पूरी ने कोरोना आपदा के समय संपूर्ण उत्तराखंड में एक विशिष्ट प्रकार से सहायता की मुहिम चलाई हुई है जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
श्री गंगोत्री धाम में लाकडाउन अवधि के दौरान राशन, सामग्री एवं राजभोग प्रसाद आरती की व्यवस्था करने के लिए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं श्री महंत रवींद्र पुरी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, हेमंत टुटेजा, प्रतीक सुरी, पुरुषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित थे।