दो लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर




Listen to this article

न्यूज 127.
मुजफ्फरनगर में नोएडा एसटीएफ की टीम और रतनपुरी पुलिस ने दो लाख रूपये के इनामी बदमाश निलेश राय को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बिहार एसटीएफ की टीम भी मुठभेड़ में शामिल रही।

देर रात थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव इंचौड़ा के जंगल में बाइक सवार तीन बदमाशों की एसटीएफ नोएडा, बिहार व रतनपुरी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें बिहार से दो लाख का इनामी बदमाश निलेश राय मारा गया। उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने उसके पास से बाइक व दो पिस्टल व एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के कुख्यात बदमाश निलेश राय, निवासी बारो रामपुर थाना गढ़हरा बेगूसराय बिहार के रूप में हुई। उस पर बिहार सरकार ने दो लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। निलेश पर हत्या, लूट , डकैती और रंगदारी जैसे 16 गंभीर धाराओं के मुकदमे पंजीकृत हैं।