न्यूज 127
पांच हजार के ईनामी शातिर चोर को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के एक प्रकरण में वांछित चल रहे इस आरोपी को पुलिस ने नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 84/2025 धारा 303 (2)317 BNS व मुकदमा अपराध संख्या 63/2025 धारा 379,411 भा0द0वि से संबंधित 5000 के ईनामी अभियुक्त शाहवाज खान पुत्र शहराज निवासी लोधामण्डी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को नहर पटरी रेगुलेटर पुल से नाजायज चाकू के साथ दबोचा गया। बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 130/2025 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।



