Rahi Netralaya: राही नेत्रालय के निशुल्क जांच शिविर में 250 लोगों ने कराया आंखों का चैकअप




Listen to this article

न्यूज 127.
राही नेत्रालय की टीम ने रविवार को जगजीतपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर के माध्यम से करीब 250 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इस दौरान कई मरीजों में जांच के दौरान मोतिया बिंद की समस्या पायी गई, जिसके लिए उन्हें समय से उचित इलाज कराने की सलाह दी गई। छोटे बच्चों में आंखों की एलर्जी की समस्या देखने को मिली।

कैंप में पहुंचे डॉक्टरों ने बताया कि कैंप के दौरान ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया। उन्हें बताया गया कि आंखों में समय समय पर जांच करानी क्यों जरूरी है। शुगर के मरीजों को यह चेकअप जरूर कराना चाहिए। शुगर के मरीजों में आंखें सबसे पहले प्रभावित होती हैं। कई बार लापरवाही बरनते पर मरीज की आंखों की रोशनी तक चली जाती है।

कैंप में डॉक्टर चिंतन देसाई, डॉक्टर अंजली उनियाल, डॉक्टर सारिका थपलियाल, डॉक्टर केशव गोयल आई फिजिशियन और उनकी टीम ने कैंप में आए मरीजों की आंखों की जांच की।

इस दौरान अत्याधुनिक मशीनों से जांच कर उचित सलाह दी गई। निखिल चौधरी मार्केटिंग मैंनेजर का कैंप में विशेष योगदान रहा।

जगजीतपुर निवासी आशीष चौधरी उर्फ पिंटू प्रधान, कमल राजपूत समाजसेवी, कार्तिक राजपूत, शिवम चौधरी, रवि सैनी, अमन सैनी, अरुण सैनी, सागर चौधरी, कमल, निर्मल, रवि, सौरभ चौधरी, राहुल मिश्रा, अमित अग्रवाल, ऋतिक, कपिल यादव, सुषमा, सपना, उषा, शकुंतला, बाला देवी, विजयपाल सैनी, दीपक, राहुल, बृजेश आदि ने कैंप के सफल आयोजन में अपना विशेष योगदान दिया।