पुलिस विभाग के एक दर्जन चौकी प्रभारियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर




Listen to this article

अनुराग गिरि
पुलिस विभाग में लापरवाह चौकी प्रभारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सभी एक दर्जन लापरवाह चौकी प्र​भारियों को पुलिस लाइन के लिए रवानगी कर दी है। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ये गौतबुधनगर जनपद यूपी से है।

ये है चौ​की प्रभारियों के नाम
1. उ0नि0 अशोक कुमार चौकी प्रभारी सैक्टर 19 थाना सैक्टर 20
2. उ0नि0 मनोज कुमार त्यागी चौकी प्रभारी गोलचक्कर थाना सैक्टर 20
3. उ0नि0 जयकिशोर गौतम चौकी प्रभारी हरोला थाना सैक्टर 20
4. उ0नि0 हरवीर सिंह चाहर चौकी प्रभारी सैक्टर 127 थाना एक्सप्रेस वे
5. उ0नि0 प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी सर्फाबाद थाना सैक्टर 49
6. उ0नि0 चन्द्रकान्त शर्मा चौकी प्रभारी सोरखा थाना सैक्टर 49
7. उ0नि0 कैलाश चन्द चौकी प्रभारी सैक्टर 51 थाना सैक्टर 49
8. उ0नि0 संजय सिंह पोनिया चौकी प्रभारी परिचौक थाना बीटा 2
9. उ0नि0 सतेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी अजायबपुर थाना दादरी
10.उ0नि0 कपिल बालियान चौकी प्रभारी नीमका थाना जेवर
11.उ0नि0 नीलकान्त चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना सूरजपुर
12.उ0नि0 विकास यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना सूरजपुर ।