न्यूज 127.
कानूनगो और लेखपालों के बाद अब ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर एक ही तहसील में पांच साल से जमे कानूनगो रजिस्टार और लेखपालों के बाद ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किये हैं। जिलाधिकारी ने दो दिन पहले ही कह दिया था कि एक ही ब्लॉक में चार साल से तैनाम ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला किया जाएगा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर किये गए तबादलों के बाद सभी वीडीओ को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। किये गए तबादलों के अनुसार लक्सर में तैनात वीडीओ विपिन पाटनी को रुड़की भेजा गया है। रुड़की से कालूराम को नारसन, अशोक कुमार को नारसन से रुड़की, लक्सर से राजेंद्र राणा को रुड़की, अमित कुमार द्वितीय को रुड़की से भगवानपुर, राजीव कुमार को नारसन से लक्सर, जितेंद्र कुमार को रुड़की से भगवानपुर, नीरज को नारसन से रुड़की, अरविंद कुमार को नारसन से लक्सर, विनय प्रताप सिंह को भगवानपुर से नारसन, रामपाल सिंह को लक्सर से नारसन और वीडीओ दिनेश सैनी को नारसन से लक्सर भेजा गया है। सभी को अपनी नवीन तैनाती पर ज्वाइनिंग करने के लिए कहा गया है।
हरिद्वार में एक दर्जन ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले



