26 मकान मालिकों पर लगाया 2 लाख 60 हजार का जुर्माना




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने बिना सत्यापन अपने मकान में किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। कोतवाली सिडकुल पुलिस ने अभियान के तहत 26 मकान मालिकों पर 2 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया है।

जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रविवार को कोतवाली सिडकुल क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली गली, नवोदय नगर एवं शिवम विहार, रोशनाबाद में संचालित किया गया, जिसमें कोतवाली सिडकुल के समस्त उपनिरीक्षकगण व पर्याप्त पुलिस बल सम्मिलित रहे। इस दौरान कुल 105 मकानों का सत्यापन किया गया। जांच में 26 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध कुल ₹2,60,000/- के चालान किए गए।

सत्यापन टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी जेल, महिला उप निरीक्षक मनीषा नेगी आदि शामिल रही।