न्यूज 127.
हरिद्वार भेल मार्ग पर गांधी पार्क के पास एक पेड़ के अचानक गिरने से स्कूटी सवार दो सगी बहनें चपेट में आकर दब गई। हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक स्कूटी सवार आंचल अपनी बड़ी बहन सोनिया के साथ सेक्टर तीन से वापस अपने घर टिबडी की ओर आ रही थी। जब ये दोनों स्कूटी पर गांधी पार्क के पास पहुंची तो अचानक उनके ऊपर पेड़ जा गिरा। मौके पर मोजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें पेड़ के नीचे से निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां आंचल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोनिया की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। रानीपुर थाना प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।



