विद्यार्थियों में विकसित हुई नेतृत्व, संवाद कौशल और वैश्विक दृष्टि
हरिद्वार
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में 25 और 26 अक्टूबर को दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय और कॉन्फैब, पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा वैश्विक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ।
यह एक शैक्षणिक-सह-शैक्षणिक कार्यक्रम था जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बनकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा, बहस और प्रस्ताव पारित किए। MUN का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, तर्कशक्ति, संवाद कौशल, आत्मविश्वास तथा वैश्विक राजनीति और कूटनीति की समझ को विकसित करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक गरिमा के साथ
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल की प्रेरणादायक उपस्थिति में हुआ। दीप प्रज्वलन का शुभ कार्य सीनियर विंग के सुपरवाइजरी हेड एवं प्रेसिडेंट ऑफ स्कूल MUN शरद कांत कपिल, मिडल विंग की सुपरवाइजरी हेड सुश्री हेमलता पांडे, तथा प्राइमरी विंग की सुपरवाइजरी हेड श्रीमती कुसुम बाला त्यागी और सुश्री वैशाली अरोड़ा ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन सत्र में सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, शास्त्रीय नृत्य, कथक प्रस्तुति और “ऑनलाइन गेमिंग के नुकसान” विषय पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों ने जहाँ सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया, वहीं सामाजिक चेतना का संदेश भी दिया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “MUN विद्यार्थियों को नेतृत्व और संवाद के क्षेत्र में आत्मविश्वासी बनाता है तथा उन्हें वैश्विक नागरिक के रूप में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”

विशेष अतिथि का प्रेरक संदेश
कॉन्फैब, पटियाला की प्रेसिडेंट सुश्री पावकी गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि विश्व शांति, सुरक्षा और सहयोग का प्रतीक है। MUN इसी भावना को युवाओं के मन में स्थापित करता है।”
पाँच समितियों में हुई विचार-विमर्श की बहसें
MUN के दौरान छात्रों को पाँच समितियों में विभाजित किया गया, जहाँ उन्होंने अलग-अलग वैश्विक और राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की—
- विश्व व्यापार संगठन (WTO):
इसमें विद्यार्थियों ने वैश्विक व्यापार, विकासशील देशों की आर्थिक चुनौतियों और नीतिगत निर्णयों पर चर्चा की। इसने छात्रों में विश्लेषणात्मक सोच और विश्व बाजार की समझ को प्रबल किया। - UNCSW (संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग):
इस समिति में महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और महिला अधिकारों पर सार्थक विमर्श हुआ, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास और समाज में बदलाव लाने की भावना जागृत हुई। - लोकसभा समिति:
यहाँ विद्यार्थियों ने भारत के समसामयिक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की, जिससे उन्हें लोकतंत्र और संसदीय कार्यप्रणाली की गहराई से समझ मिली। - (अखिल भारतीय राजनीतिक दलों का सम्मेलन):
इस समिति में छात्रों ने राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा नीति, बेरोजगारी और युवा नीति जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया। इससे उनकी आलोचनात्मक सोच और निर्णय क्षमता में वृद्धि हुई। - अंतर्राष्ट्रीय प्रेस:
इस समिति ने रिपोर्टिंग, इंटरव्यू और समाचार लेखन का कार्य संभाला। इससे छात्रों में पत्रकारिता कौशल और तर्कपूर्ण प्रस्तुति की क्षमता विकसित हुई।
मनोरंजन और समापन समारोह में उमड़ा उत्साह
कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्रों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए डीजे नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समापन समारोह में प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा— “यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों की रचनात्मकता, ज्ञान और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण है। डीएवी परिवार ऐसे आयोजनों से छात्रों को संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।”
सफल आयोजन के पीछे समर्पित समन्वयक
कार्यक्रम के सफल संचालन में समन्वयक लव अरोड़ा का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।
दो दिवसीय MUN आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल विश्व मंच पर अपनी बात आत्मविश्वास के साथ रखने का अवसर दिया, बल्कि नेतृत्व, तर्कशीलता, सहयोग और मानवता के मूल्यों को उनके व्यक्तित्व में गहराई से स्थापित किया। यह आयोजन विद्यालय के इतिहास में एक यादगार और प्रेरणादायक अध्याय बन गया।





