हरिद्वार।
हरिद्वार के प्रमुख रिहायशी प्रोजेक्ट RW Kunj – Galaxy Yard में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल प्रोजेक्ट की विशेषताओं को साझा करना था, बल्कि निवेशकों व स्थानीय नागरिकों के साथ एक आत्मीय संवाद स्थापित करना भी रहा।

कार्यक्रम का आरंभ सांस्कृतिक रंगों के साथ हुआ, जहाँ इंडियन आइडल से प्रसिद्ध गायक गुरमीत की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में आए निवेशकों में से आयोजकों की ओर से विशेष ऑफ़र में तीन निवेशकों को 5 ग्राम के सोने के सिक्के भेंट किए गए, जो उनके विश्वास और जुड़ाव का प्रतीक रहे। वहीं मंच से मुख्य अतिथियों को विशेष स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह में Galaxy Yard के निर्देशक मंडल द्वारा प्रोजेक्ट से जुड़ी तकनीकी व लोकेशन संबंधी विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि यह प्रोजेक्ट न केवल आधुनिक जीवनशैली के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है, बल्कि इसकी लोकेशन, संरचना और सुविधाएँ इसे हरिद्वार के अन्य प्रोजेक्ट्स से अलग बनाती हैं। यह स्थान निवेश और निवास – दोनों ही दृष्टियों से उपयुक्त है।

मंच का संचालन मयंक शर्मा भाजोराम ने अत्यंत ऊर्जावान अंदाज़ में किया, वहीं उपस्थित निवेशकों और मेहमानों ने आयोजन की भूरि-भूरि सराहना की। इस सफल आयोजन के अंत में सीए अरविंद अग्रवाल एवं ऋषि सचदेवा ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि RW Kunj न केवल एक प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है, बल्कि यह एक विश्वास, एक परिवार और एक भविष्य की नींव है। इस अवसर पर जिन प्रमुख अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, उनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक मदन कौशिक, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री संजय सहगल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल, साध्वी प्रज्ञा, विमल कुमार, रवि बजाज, संजय सैनी, जगदीश लाल पाहवा, करण मल्होत्रा, ललित नैय्यर, श्रीमती पारुल अग्रवाल, श्रीमती नेहा ठुकराल, श्रीमती मोनिका सैनी, श्रीमती एकता गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती अनु सचदेव, अनिल गोयल, प्रवीण कुमार, पराग गुप्ता, प्रदीप कालरा, बिमलेश आहूजा, राजवीर चौहान और अनिल खुराना प्रमुख रहे।
Galaxy Yard के निर्देशक मंडल से सीए अरविंद अग्रवाल, ऋषि सचदेवा, मयंक शर्मा भाजोराम, डॉ. सुशील शर्मा और सौरभ सिंघल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्य निवेशकों में दीपक अरोड़ा, संजीव सेठी, सचिन बेनीवाल, कमल वर्मा, सीए रजनीश अग्रवाल, अभिषेक आहलूवालिया और संजय मलिक शामिल रहे।