पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की बेटी के नाम एक कीर्तिमान, माँ रश्मि त्यागी रावत ने जाहिर की खुशी




Listen to this article

नवीन चौहान.
पूर्व सीएम तीर​थ सिंह रावत की बेटी लोकांक्षा उफ जिया का सेलेक्शन न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में हुआ है। उसे यूनिवर्सिटी ने आफर लैटर दे दिया है। इस उपलब्धि पर माता पिता ने खुशी जाहिर की है।

मां रश्मि त्यागी रावत के मुताबिक लोकांक्षा (जिया) का सेलेक्शन विश्व की Top Ranking, performing arts में NYU Tisch संस्थान में हुआ है। अपनी मैरिट के आधार पर उस को एडमीशन का Accept ऑफ़र लैटर प्राप्त हुआ है। अपने बहुव्यक्तित्व प्रतिभा, परिश्रम एवं लगन के बल पर उसने ये उपलब्धि प्राप्त की है।

यह उस के लिए व हमारे लिए गर्व का विषय है साथ ही उत्तराखंड के लिए भी। मैं उस के उज्जल भविष्य की कामना ईश्वर से करती हूँ।