प्रातः कालीन आरती में उमड़ा शिव भक्तों का सागर, जयकारों से गूंजी धर्मनगरी




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ मेला अब अंतिम चरण में है, डाक कांवड़ियों का आगमन हो गया है। देर सवेर उनकी बड़ी संख्या में वापसी भी शुरू हो जाएगी। रविवार की सुबह गंगा आरती के समय इस दिव्य आरती दर्शन का हिस्सा बनने के लिए हजारों की संख्या में कांवड़ियों की भीड़ हरकी पैडी पर मौजूद रही।

हरकी पैडी के अलावा मालवीय द्वीप पर भी हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने आरती दर्शन कर इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने। गंगा आरती के बाद पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा। आज लाखों कांवड़ियां हरिद्वार से अपनी कांवड लेकर वापसी करेंगे। कल सुबह से डाक कांवड जोर पकड़ेगी।

हरिद्वार में बैरागी कैंप पार्किंग लगभग फुल हो चुकी है। रात में भी पार्किंग व्यवस्था बनानें में अधिकारी जुटे हुए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल जहां लगातार निगरानी कर दिशा निर्देश दे रहे हैं वहीं एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा लगातार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में जुटे हैं। दिन रात ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

धर्मनगरी में चारों ओर बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। भोले भक्ति में डूबकर मस्ती से अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। छोटे बड़े सब भोलेनाथ की श्रद्धा और भक्ति के सहारे कांवड़ उठाकर चल रहे हैं।