मेरठ।
वन विभाग द्वारा मंगलवार को पौधों की एक अनोखी बारात निकाली जाएगी। जिसमें पौधे ही दूल्हा-दुल्हन और बाराती बनेंगे। बैंड बाजे के साथ यह बारात बड़ी ही धूमधाम से निकाली जाएगी। इस बारात के साक्षी मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र अग्रवाल और वन विभाग के डीएफओ राजेश कुमार बनेंगे। जनपद में इस बार 28 लाख पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
डीएफओ राजेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि वन विभाग द्वारा 28 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 22 जुलाई से शुरू होगा। जिसमें जनपद के सभी विभाग प्रतिभाग कर अभियान का हिस्सा बनेंगे। सभी को अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण अवश्य करना होगा।
इस अभियान के बारे में बताते हुए डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी सभी को दिया जाएगा। मॉनिटरिंग भी समय-समय पर की जाएगी। किसानों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। किसानों से खेतों की मेड़ पर पौधे लगवाने का कार्य किया जाएगा। उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
अनोखी बरात के बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए बाकायदा पौधों की एक बारात भी बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी जिसमें पौधे ही दूल्हा-दुल्हन और बाराती बनेंगे। इस अनोखी बारात में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ हापुर लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र अग्रवाल हिस्सा लेंगे। सामाजिक संस्थाओं को भी इस अभियान में जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। डीएफओ ने सभी जनपद वासियों से भी इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है और एक स्लोगन भी तैयार किया गया है “पेड़ लगाएं और पेड़ बचाएं।”

- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन