बदरीनाथ धाम में दिखने को मिला मातृ शक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का अद्भुत संग




Listen to this article

न्यूज 127.
बदरीनाथ धाम में मातृ शक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का अद्भुत संग देखने को मिला। यहां सुरक्षा में तैनात महिला दरोगा ने जब देखा कि एक बुजुर्ग महिला की हरि दर्शन कराने में मदद कर मानवता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की।

श्री बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए आई एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु जो शारीरिक कमजोरी के कारण चलने में असमर्थ व चेहरे पर उदासी लिए मंदिर के प्रागण में हरि दर्शन के लिए व्याकुल दिख कर रही थी। इस बुजुर्ग महिला को ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक विनिता नेगी ने तुरंत गोदी में उठाकर मंदिर के मुख्य द्वार तक ले गईं और सुगमता से दर्शन करवाए।

महिला उप निरीक्षक विनिता नेगी के इस कार्य की हर किसी ने सराहना की। धाम में दर्शन के आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज उत्तराखंड की मित्र पुलिस के इस अनूठे कार्य को देखकर सुखद अहसास हुआ। ऐसे पुलिस कर्मियों को सैल्यूट करने का मन करता है। श्रद्धालुओं ने कहा कि धाम में बुजुर्ग यात्रियों की यह सेवा उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय कार्य है।