रहीमपुर फाटक के पास युवक ट्रेन से कटा, महिला गंभीर रूप से घायल




Listen to this article

news127 रहीमपुर फाटक के पास सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
कंट्रोल रूम रुड़की से मिली सूचना पर कोतवाली गंगनहर प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर युवक का शव पूर्ण रूप से क्षत-विक्षत हालत में मिला, जिसकी पहचान परवेज (30) पुत्र सकुर, निवासी ग्राम किशनपुर जमालपुर, थाना भगवानपुर के रूप में हुई।
पास ही आशु उर्फ उत्तरी तस्लीम, निवासी किशनपुर जमालपुर, सिर में गंभीर चोट के साथ घायल मिलीं। महिला को महिला कांस्टेबल सोनिया (जीआरपी) की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आवश्यक कार्रवाई जारी है।