न्यूज 127.
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में गुरुवार देर शाम एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को इलाज के लिए हरिद्वार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पथरी थाना अघ्यक्ष मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अशोक शिरस्वाल ने गोलीकांड की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा। हमलावर पक्ष भी कटारपुर गांव का ही बताया गया है। बताया जा रहा है कि पहले उनके बीच किसी बात को लेकर अर्जुन से कहासुनी हुई और उसके बाद उसके ऊपर गोली चला दी। गोली उसके सिर में लगी। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
कटारपुर में देर शाम युवक को मारी गोली, हालत गंभीर




