सिलेंडर फैक्ट्री में लगी आग में सात मजदूर झुलसे




Listen to this article

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एक सिलेंडर फैक्ट्री में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब फैक्ट्री में काम करते समय अचानक गैस रिसाव से आग लग गई और सात मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायल मजदूरों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित मित्तल सिलेंडर फैक्ट्री का है। यहां यह हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह कुछ मजदूर पुराने सिलेंडर का वॉल खोल रहे थे। बताया जा रहा है कि वॉल खोलते समय ही अचानक गैस रिसाव से आग लग गई जिससे उस वक्त वहां मौजूद सात मजदूर बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा शायद किसी मजदूर के बीडी जलाने की वजह से हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसी बीच घटना की सूचना फैक्ट्री के मालिक को दी गई और घायल सभी मजदूरों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर एसएसपी सुधीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानाकरी की। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया गैस रिसाव में लगी आग से हादसा हुआ। फैक्टी के अंदर बीडी—माचिस आदि प्रति​बंधित है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।