न्यूज127, हरिद्वार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) हरिद्वार की जिला समिति की बैठक आज श्री भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री श्री विपिन गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें सदस्यता अभियान, इकाई गठन, विभाग अभ्यास वर्ग और राष्ट्रीय अधिवेशन शामिल थे। जिला प्रमुख राहुल सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है और आगामी समय में संगठन विस्तार पर विशेष बल दिया जाएगा।
जिला सह संयोजक पायल प्रजापति ने बताया कि सदस्यता अभियान के माध्यम से हरिद्वार जिले में 15,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़ा जाएगा और इकाई स्तर तक संगठन को सशक्त किया जाएगा।
बैठक में प्रांत SFS कार्य प्रमुख डॉ. रितेश वशिष्ठ, विभाग संयोजक आर्यन नामदेव, विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, नगर अध्यक्ष डॉ. हरदीप पांवरिया, मंत्री सूर्यांश, नितिन चौहान, योगिता, ईशा, सूर्यप्रताप राणा, वाशु सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।



