कोबरा और रसल वाईपर के विष के साथ फरार आरोपी नितिन गिरफ्तार




Listen to this article

हरिद्वार।
हरिद्वार वन प्रभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोबरा और रसल वाईपर प्रजाति के सांपों का अवैध कारोबार करने वाला मुख्य आरोपी नितिन कुमार आखिरकार वन विभाग की गिरफ्त में आ गया। आरोपी पिछले एक महीने से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।

मूल रूप से मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) निवासी नितिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह को मंगलवार को हरिद्वार जिले के नारसन क्षेत्र से मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। विभागीय टीम ने उसके पास से सर्प विष भी बरामद किया है।

गौरतलब है कि 09 सितंबर 2025 को हरिद्वार वन प्रभाग की रुड़की रेंज अंतर्गत ग्राम खंजरपुर (थाना कोतवाली सिविल लाइन्स) में की गई छापेमारी के दौरान 70 कोबरा और 16 रसल वाईपर प्रजाति के सांप बरामद किए गए थे। इस कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी नितिन मौके से फरार हो गया था।

उप वन संरक्षक, हरिद्वार वन प्रभाग के निर्देशन में उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।

इससे पहले 16 सितंबर को सर्प विष संग्रहण केंद्र में कार्यरत केयरटेकर विष्णु पंत को ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जिला कारागार में निरुद्ध है।

वन विभाग की टीमें लगातार सूचना जुटा रही थीं और मंगलवार को आखिरकार मुख्य अभियुक्त नितिन को मय सर्प विष के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध वन्यजीव व्यापार के खिलाफ विभाग की सख्त नीति का हिस्सा है। विभाग का प्रयास है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई कर वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।