भूमि सौंदे के नाम पर 38 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article


देहरादून।
दून पुलिस ने भूमि सम्बन्धी धोखाधड़ी और लाखों रुपये हड़पने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन बेचने का झांसा देकर 38 लाख 25 हजार रुपये की ठगी करने वाला अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की रडार पर था, जिसे आखिरकार आईएसबीटी देहरादून के पास से दबोच लिया गया।
मामला कोतवाली रायवाला क्षेत्र का है, जहां 12 जून 2025 को वादी श्री प्रताप सिंह निवासी प्रतीतनगर रायवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनेश सिंह पडियार ने रायवाला क्षेत्र में टिहरी विस्थापितों के लिए आवंटित भूमि को बेचने का झांसा देकर उससे 38,25,000 रुपये ले लिए, लेकिन न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही वास्तविक मालिक सामने आया। तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लगातार सुरागरसी की। कड़ी मेहनत के बाद 24 दिसंबर 2025 को अभियुक्त दिनेश सिंह पडियार (उम्र 51 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि उसने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी इकरारनामा और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मूल भू-स्वामी के स्थान पर फर्जी व्यक्तियों को प्रस्तुत किया और इस तरह ठगी की रकम हड़प ली।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना प्रेमनगर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, जबकि टिहरी गढ़वाल में चेक बाउंस के प्रकरण भी पाए गए हैं। अन्य जनपदों और राज्यों से आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुशाल सिंह रावत, कांस्टेबल नन्दकिशोर और कांस्टेबल शीशपाल रावत रहे।