आचार्य बालकृष्ण ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पतंजलि के खिलाफ षडयंत




Listen to this article
नवीन चौहान
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि फूडपार्क द्वारा निर्मित सभी प्रोडक्ट गुणवत्ता को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते है। पतंजलि अपने उपभोक्ताओं को ग्राहक ना समझते हुए परिवार का हिस्सा मानती है। पतंजलि द्वारा निर्मित सभी सामान गुणवत्ता की कसौटी पर पूरी तरह से खरे है, इसीलिए उपभोक्ताओं की पहली पंसद है। पतंजलि की इसी लोकप्रियता से विदेशी ताकते घबराकर लगातार षडयंत कर रही है और भ्रामक प्रचार कर उपभोक्ताओं को गुमराह करने का कार्य कर रही है।
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने सोशल मीडिया के माध्यम से पतंजलि योगपीठ के उत्पादों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम पर खुलकर बोले। पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आकर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद ने विदेशी षडयंत्रों व विविध देशविरोधी शक्तियों के बीच में भी अपनी प्रामाणिकता व जनस्वीकार्यता से नये मुकाम स्थापित किये हैं। पतंजलि अपनी गुणवत्ता, अपने न्यूनतम मूल्यों और देश के लोगों की स्वीकार्यता से लोगों के दिल व दिमाग में छाया हुआ है। पतंजलि आज देश का अपना ब्राण्ड बन चुका है। पतंजलि की इस प्रतिष्ठा, स्वीकार्यता एवं गुणवत्ता की वजह से विदेशी कम्पनियाँ एवं देशविरोधी ताकतें बिना प्रमाण के, बिना किसी आधार के, येन-केन प्रकारेण लोगों को गुमराह व भ्रमित करने के लिये पतंजलि के विरुद्ध षडयंत्र करती रहती हैं।
उसी के तहत हाल में ही मीडिया में प्रायोजित रूप से बिना किसी आधार के एक भ्रामक न्यूज चलाई जा रही है। जिसमें अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूनाएटेड स्टेट फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की एक रिपोर्ट में पतञ्जलि द्वारा निर्मित शर्बत की दो ब्राण्ड पर भारत व अमेरिका में अलग अलग गुणवत्ता की बात की गयी है।
इस न्यूज में सही तथ्यों को छुपाकर गलत रूप से सिर्फ पतंजलि कम्पनी को बदनाम करने व उनके उपभोक्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की गयी है। वस्तुत: पतंजलि आयुर्वेद भारतवर्ष में भारत के आयुर्वेदिक नियमानुसार पैकेजिंग व लेबलिंग करता है तो वहीं अमेरिका में अमेरिका के नियमानुसार पैकेजिंग व लेबेलिंग करता है, जो दोनों देशों के कानूनों के अनुरूप है एवं विधिपूर्ण है। उक्त जाँच वर्ष 2018 से लेकर पतंजलि कम्पनी को अमेरिकी खाद्य विभाग की ओर से न किसी प्रकार का नोटिस प्राप्त हुआ है और न ही पतंजलि शर्बत की बिक्री पर अमेरिकी सरकार व खाद्य विभाग के द्वारा रोक लगाई गयी है, अपितु अभी भी पतंजलि अमेरिका में USFDA के मानकों का पूर्ण अनुपालन (compliance complete) करते हुये १०० से ज्यादा अपने उत्पादों को बेचता है। पतंजलि गहन अनुसंधानों व विविध परीक्षणों के उपरान्त ही वैश्विक स्तरीय गुणवत्तायुक्त पदार्थों का निर्माण करता है, जहाँ गुणवत्ता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाता है। जब विदेशी कम्पनियाँ उच्च गुणवत्ता व न्यूनतम मूल्यों के साथ पतंजलि का मुकाबला नहीं कर पा रही हैं, तो इस तरह के भ्रामक षडयंत्र करके लोगों में भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं। इसीलिये हम आप सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि आप किसी भी प्रकार की अफवाह या बहकावे में न आएँ। पतंजलि ही एक ऐसी संस्था है जो अपने उपभोक्ताओं को अपना ग्राहक नहीं अपितु अपना परिवार समझती है। आप सब का सहयोग निरंतर बना रहे। हम उसी तरह से अपनी पूर्ण ऊर्जा व शक्ति से इस राष्ट्रव्यापी अभियान को आगे बढाते रहेंगे और इस तरह के षडयंत्रकारियों का आप और हम सब मिलकर के मुहतोड जबाब देंगे।