हरिद्वार प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की जबरदस्त कार्रवाई, नीटू पाल का वेयर हाउस सील




Listen to this article

अमन कुमार
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह जबरदस्त फार्म में दिखाई पड़ रहे है। उनके निर्देशों पर हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम तमाम अवैध निर्माणों की रोकने की दिशा में कार्य कर रहे है।


पाध्यक्ष के आदेशों के क्रम में बहादराबाद—सुमननगर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे वेयर हाउस को सील कर दिया गया है। उक्त वेयर हाउस नीटू पाल का बताया जा रहा है। जिसके बाद सुमननगर और उसके आसपास हो रहे तमाम अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में दिखाई पड़ रही है।

यह भी पढ़िए— HRDA के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कर्मचारियों को लगाई फटकार, राणा का निर्माणाधीन भवन सील

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के ही एक अधिकारी एचएस राणा के करीबी रिश्तेदार के निर्माणाधीन भवन के सील होने के बाद नीटू पाल का वेयर हाउस सील करना प्राधिकरण की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बीते रोज विभागीय कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई थी। इसी के साथ अवैध निर्माण को रोकने की दिशा में सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद से प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।