प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन




मेरठ। वेस्ट यूपी के प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी का निधन हो गया है। यानि शनिवार दोपहर को अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर छा गई। बताया गया कि भूपेंद्र चौधरी लिवर के रोग से ग्रसित थे। बीमारी के चलते वे कई सप्ताह तक मेदांता अस्पताल में रह कर आए थे।

डॉ. भूपेंद्र चौधरी ने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से 1986 के बैच में एमबीबीएस किया था। डॉ. भूपेंद्र चौधरी आईएमए ब्रांच के सदस्य और प्रतिनिधि भी थे। उन्हें डॉ. रामचंद्र मूर्ति रिसर्च अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया गया था। डॉ. भूपेंद्र चौधरी को 2017 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने भी मानद उपाधि बीएससी डायरेक्ट इन साइंस से अलंकृत किया था। डॉ. रामचद्र अवॉर्ड उन्हें न्यूरोलॉली के क्षेत्र में उनके शोध और उल्लेखनीय योगदान एवं चिकित्सा जगत में अर्जित उपलब्धियों के लिए दिया गया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *