विजय सक्सेना.
काली फ़िल्म लगे वाहनों पर उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत 84 वाहनों का चालान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस को विशेष अभियान चलाकर काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
एसएसपी के आदेश पर जनपद के समस्त थानों, यातायात पुलिस एवं सीपीयू द्वारा काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 84 वाहनों का चालान किया गया।
इस अभियान के तहत 42000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस के मुताबिक वाहनों से काली फिल्म हटाने के लिए यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।