चलते टेम्पू में ज्वैलरी से भरा बैग चुरानी वाली गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
टेम्पू में सवार एक व्यक्ति के बैग से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की मेहनत सफल हुई और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इस महिला के पास से चुराए गए जेवर और नकदी बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक 11 जून को वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी पाडली गुर्जर तेल्लीवाला कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर पर तहरीर दी गयी कि वह दिनांक 11.06.2022 को समय करीब 15.00 बजे मण्डावर से टेम्पो मे बैठकर गागलहेडी चौक की तरफ आ रहा था। मेरे पास एक छोटा बैग था जिसमे चांदी की अगुँठीख् एक जोडी कान के कुंडल, एक सोने की लोंग, एक जोडी चांदी की पाजेब, एक चांदी की चेन, 500 रुपये रखे थे।

मण्डावर से टेम्पो में कुछ और सवारी भी बैठी, जिसमें एक महिला थी। जब मैं गागलहेडी चौक पर उतरा तो मेरा उक्त बैग टेम्पो में नहीं था। मुझे शक है उसी महिला ने मेरा बैग चोरी कर लिया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 510/2022 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया तथा जिसमें दिनांक 11.06.202 को ही पुलिस टीम दौराने देख-रेख शांति व्यवस्था/चैंकिग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन रोकथाम पतारसी सुरागरसी तलाश माल मुल्जिमान करते हुए बैग चोरी करने वाली महिला को खेलपुर रोड खाद फैक्ट्री के पास चकरोड पर गिरफ्तार किया गया। उक्त महिला से वादी वसीम के चोरी किया गये आभूषण 01 अदद लाँग पीली धातु, 01 अदद अँगूठी सफेद धातु, 01 जोडी कान के कुण्डल सफेद धातु, 01 जोडी पायजेब सफेद धातु, 01 अदद चैन सफेद धातु व 100 रू0 के 02 नोट व 50 रू0 का 01 नोट कुल 250 रू0 नगद के साथ रात्रि करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया।

म0उ0नि0 अंजना चौहान द्वारा पकडी महिला से पूछताछ कि गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि साहब मैं सहारनपुर की रहने वाली हूँ मेरी माँ बचपन में ही मर गयी थी और मेरा बाप शराबी था व मेरे भाई मुझसे से कोई मतलब नहीं रखते हैं, जिस कारण मैं भगवानपुर आकर रहने लगी। मुझे यहाँ नशे की लत लग गयी थी। नशे के लिये ही मैंने मण्डावर से टैम्पो में बैठकर उसमें बैठे एक व्यक्ति का बैग चोरी कर लिया था, जिसमें ज्वैलरी थी। बैग मैने रास्ते में फेंक दिया था व उसमे रखे 500 रू0 मे से 250 रू0 मैने खर्च कर दिये है।

पुलिस टीम का विवरणः- थाना भगवानपुर
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
3- उ0नि0 दीपक चौधरी
4- म0उ0नि0 अंजना चौहान
5- का0 1558 हरदयाल सिंह
6- का0 1428 रविदत्त
7- का0 कुलवीर सिंह
8- का0 730 करन यादव



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *