खुलेआम जाम गटक रहे 25 नशेड़ियों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना कनखल पुलिस के मुताबिक सड़क किनारे सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर शोरगुल कर माहौल बिगाड़ने वालो को सुधारने के सम्बन्ध में एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर दिनांक 05.09.2023 को थानाध्यक्ष कनखल के नेतृत्व में चौकी जगजीतपुर क्षेत्रांतर्गत शराब के ठेके के आसपास, श्री यंत्र पुल के पास स्थित ढाबों एवं बैरागी कैंप में चेकिंग अभियान चलाकर सड़क किनारे खुले में शराब पीने वाले कुल 25 व्यक्तियों को दबोचा गया।

इस दौरान गिरफ्त में आए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 6250 रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा चेतावनी दी गई कि भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते या हुडदंग मचाते मिले तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस टीम-
नितेश शर्मा थानाध्यक्ष कनखल
(1)उ0नि0 देवेंद्र तोमर (चौकी प्रभारी जगजीतपुर)
(2)उ0नि0 भाजराम चौहान
(3)उ0नि0 उपेंद्र सिंह
(4)उ0नि0 सोनल रावत
एवं थाना कनखल के अन्य कर्मचारीगण