अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, चोट लगने के बावजूद कहा नहीं चाहते कोई कार्रवाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह पर संतों द्वारा किये गए हमले के बावजूद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इस मामले में कोई कार्रवाई करना नहीं चाहते। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने स्वयं मौके पर पहुंच कर पूरी स्थिति को संभाला।
आईजी संजय गुंज्याल ने न्यूज 127 से घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैरागी संतों के कुछ मांगे थी, जिनको लेकर उनमें रोष था। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह उनसे वार्ता के लिए गए थे, भीड़ ने इस दौरान उनकी गाड़ी को उस वक्त घेर ​लिया जब वह गाड़ी बैक कर रहे थे। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उनके साथ गाली गलौच की, इसी भीड़ से किसी ने पीछे से धक्कामुक्की ​की जिसमें अपर मेलाधिकारी का चश्मा टूट गया। चश्मा टूटने से उनकी आंख के पास खून भी निकल आया। बाद में संतों ने घटना को लेकर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह से माफी मांगी। इस संबंध में जब अधिकारियों ने अपर मेलाधिकारी से पूछा कि उनके साथ जो घटना हुई है उसमें वह कुछ कार्रवाई चाहते हैं तो उन्होंने संतों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने से यह कहते किए इंकार कर ​दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

कुंभ पर्व 2021 में अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ यह दूसरी घटना है. पहली घटना चंद्राचार्य चौक पर हुई. जब भगवान श्रीचंद की मूर्ति हटाने को लेकर संतों के विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने लिखित में माफीनामा दिया. दूसरी घटना बैरागी संतो ने की. जब उनके साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की मारपीट की गई. बताते चलें कि कुंभ पर्व 2021 की तमाम व्यवस्थाओं को संपन्न कराने में अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह का अहम योगदान है. सभी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं. और अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लेते हैं. लेकिन हरिद्वार कुम्भ की यह घटना एक जिम्मेदार अफसर की पिटाई के रूप में इतिहास में दर्ज हो गई.
बतादें अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह बेहद सरल और बड़े हृदय के अफसर हैं. वह संतों का बहुत सम्मान करते हैं. बैरागी संतो के साथ उनके साथ की गई इस अभद्रता से समूचा हरिद्वार आहत है. सोशल मीडिया पर हरवीर सिंह के समर्थन में निंदा की जा रही है. संतों के माफी मांगने के बाद हरवीर सिंह ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए इस प्रकरण में कोई कार्यवाही ना करने की बात कही है.