एडीजी ने डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत की इस पहल को सराहा




Listen to this article

नवीन चौहान.
दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ती गर्मी व कडी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का दु:ख दर्द समझते हुए डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार द्वारा नई पहल की गई है।

उन्होंने प्रयोग के तौर पर हैट का निर्माण करवाया। प्रथम चरण में लगभग 250 हैट प्राप्त होने पर बैठक के अंत में एडीजी एलओ एवं डीआईजी गढ़वाल द्वारा हाईवे व घाटों में दिन के समय नियुक्त पुलिस बल को हैट वितरित की गई।

हैट प्राप्त होने पर अधिकारी व कर्मचारीगण इस मानवीय पहल पर खुशी जाहिर करते हुए अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर रवाना हुए।