न्यूज127
शराब के नशे में मदहोश एक दारोगा ने खाकी को दागदार किया। उसने महिला दारोगा को ही हवस का शिकार बनाने के लिए उसके कमरे में प्रवेश कर दिया। पीड़िता ने किसी तरह दारोगा से अपनी आबरू बचाई। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना यूपी के मथुरा मगोर्रा थाने की है।
शराब पीने के बाद दारोगा ने महिला दारोगा से किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तारी


