अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित कार्यशाला में डीएवी देहरादून के पांच बच्चों ने किया विद्यालय का प्रतिनिधित्व




Listen to this article


न्यूज127
देहरादून में भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS-ISRO) द्वारा आयोजित अंतरिक्ष विज्ञान अन्वेषण और करियर अवसरों पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला में डीएवी पब्लिक स्कूल के पाँच प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


भौतिक विज्ञान शिक्षक रोहित शर्मा के कुशल एवं अनुभवी मार्गदर्शन में पांचों विद्यार्थियों प्रियानी गर्ग, रिया चौहान, यश डिमरी, अमोघ उनियाल और तनिष्क गुप्ता ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
इस कार्यशाला में पांचों बच्चों ने ज्ञानार्जन के उद्देश्य से बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं क्विज का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जहाँ एक ओर डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र तनिष्क गुप्ता ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वहीं दूसरी ओर विद्यालय की टीम ने क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सहभागिता प्रमाणपत्र अर्जित किए।
इस आयोजन में डॉ.एएस किरण कुमार (ISRO के पूर्व अध्यक्ष) की गरिमामयी उपस्थिति रही, जहाँ रॉकेट प्रणोदन प्रदर्शन और रिमोट-नियंत्रित वाहनों के साथ व्यावहारिक शिक्षा ने छात्रों के मन में जिज्ञासा को उत्पन्न किया और अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए अगली पीढ़ी को प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने इन बच्चों को इस प्रकार की कार्यशाला में भाग लेकर लौटने पर उनके द्वारा वहाँ प्राप्त किए गए अनुभवों पर चर्चा की और उनकी सफलता पर बच्चों तथा उनके प्रेरणास्रोत अध्यापक रोहित शर्मा को शुभकामनाएँ दी।