लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर अरोपी खुद पहुंचा कोतवाली




Listen to this article

न्यूज 127.
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के उस वक्त​ सनसनी फैल गई जब एक महिला की हत्या की वारदात सामने आई। हत्यारा एसीएमओ का ड्राइवर निकला, जिसने लिवइन में रह रही अपनी पार्टनर की लोहे की रॉड से वारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार एसीएमओ के ड्राइवर मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी को लोहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस के अनुसार, मुकेश निवासी भभूतावाला बाग है और करीब 11 साल से शिवलोक कॉलोनी की पिंकी के साथ रह रहा था। पिंकी यहां ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की आठ साल की बेटी है, जबकि मुकेश की पहली पत्नी से उसके दो जवान बेटे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मुकेश देर रात पिंकी के पास पहुंचा। वहां दोनों में किसी बात को लेकर कहासनुी हुई जिस पर मुकेश ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि शुरुआती जांच में शक की बात सामने आई है। आरोपी मुकेश को पिंकी पर शक था कि वह किसी ओर से बात करती है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर कब्जे में ले ली गई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।