आरोपी राजीव की गिरफ्तारी होने पर आप का धरना समाप्त, पुलिस को बधाई, देखें वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार की मासूम प्रकरण में दूसरे आरोपी राजीव की गिरफ्तारी होने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने धरना समाप्त कर दिया।
आप नेता संजीव चौहान ने कहा कि वे पीड़ित परिवार से मिले थे। पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट था। इसे लेकर आरोपी की ​गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी होने पर अब धरना समाप्त कर दिया है। उन्होंने पुलिस को बधाई दी। इस मौके पर हरेंद्र त्यागी, नवीन मारिया, नवीन कौशिक, नवीन चंचल एडवोकेट, सचिन बेदी एडवोकेट, रणधीर सिंह, संजीव चौहान, संजय मेहता, अनिल कुमार, यशपाल चौहान, प्रवीण सिंह, एडवोकेट मीनाक्षी वर्मा, अमबरीष, सुरेश कुमार, कमल नैन, महावीर, राजू आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़िए —— यूपी के सुल्तानपुर से हुई आरोपी राजीव की गिरफ्तारी