केंद्रीय मंत्री निशंक ने पुलिस को दी बधाई, बोले आरोपियों को कठोरतम दंड




नवीन चौहान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आरोपी राजीव की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि घृणित अपराध में संलिप्त आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाई जायेगी। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर कोर्ट में रखे। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सकें। ताकि इस प्रकार के अपराध की पुनरावृत्ति ना हो।
हरिद्वार में एक 11 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या हो जाने के बाद पीड़ित परिवार को ढांढस बधाने केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हिम्मत दी और पुलिस बल पर भरोसा रखने की बात की थी। उन्होंने कहा कि अपराधी को पकड़ लिया जायेगा। फरार अपराधी राजीव की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए डॉ निशंक ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से बातचीत की और पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली। डॉ निशंक ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। रविवार को आरोपी राजीव के यूपी के सुल्तानपुर से गिरफ्तार होने के बाद डॉ निशंक ने न्यूज127 से बात करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी। डॉ निशंक ने कहा कि उत्तराखंड की पुलिस काबिल और मेहनती है। लेकिन अब निष्पक्ष विवेचना कर इस संगीन अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने का कार्य करें।

यह भी पढ़िए —— हरिद्वार की मासूम प्रकरण में दूसरा आरोपी राजीव गिरफ्तार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *