हल्दी की रस्म छोड़कर मतदान करने पहुंची ये युवती




Listen to this article

आगरा। ताज नगरी आगरा में दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक युवती हाथों में मेहंदी और हल्दी लगे हाथों से अपने मत का प्रयोग करने पहुंची तो लोग उसे देखते ही रह गए। युवती ने बताया कि आज ही उसकी बारात आने वाली है। यह युवती अपनी हल्दी की रस्म बीच में छोड़कर पहले मतदान करने आयी थी।
यह युवती है आगरा के गैलाना क्षेत्र की रहने वाली रश्मि सिंह थी। इनके पिता राजेंद्र सिंह यूपी पुलिस में दरोगा है और वर्तमान में फिरोजाबाद में तैनात है। आज रश्मि की बारात आनी है। रश्मि का कहना है कि उसने पहले ही तय कर लिया था कि वह अपने मतदान का प्रयोग जरूर करेगी। वह अपनी मां के साथ मतदान केंद्र पहुंची और अपने मत का प्रयोग किया।