न्यूज 127.
मानसून के सक्रिय होते ही उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर बारिश तबाही मचा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से रास्ते बंद हो रहे हैं। वहीं मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
हरिद्वार में मौसम विभाग ने आज और कल यानि 6 व 7 जुलाई को भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।
नदी नालों से दूर रहने की अपील
जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों, बुजुर्गो, मवेशियों को नदी नालों के पास न ले जाएं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नदी-नालों व बिजली की लाइनों और खंभों से दूर रखने के प्रति सतर्कता बरतने के लिए कहा क्योंकि अप्रिय घटना से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है।
अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
वहीं दूसरी ओर धीराज सिंह गर्ब्याल ने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने तथा फील्ड कर्मचारियों, अधिकारियों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से रोकथाम हेतु अपील की है कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए नदियों के किनारे न जाए।
अचानक बढ़ जाता है नदियों का जल स्तर
उन्होंने कहा कि जनपद में बारिश न होने पर भी पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है, इसलिए नदियों के किनारे जाने से बचें और सावधानी बरतें। उन्होंने नदी–नालों के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित रहने और अधिक पानी आने की स्थिति में वहां से हट जाने की अपील की।
ये भी पढ़िए: झमाझम बारिश से खुशगवार हुआ मौसम, सड़कें हुई जलमग्न
यात्रियों और जनता से की ये अपील
उन्होंने बारिश के दौरान सभी यात्रियों और स्थानीय जनता से अपील की है कि नदी और जलभराव वाले क्षेत्रों में न जायें। अनावश्यक अपने घरों से न निकलें और अपने आप को सुरक्षित रखें।
जारी किये हेल्प लाइन नंबर
किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आपदा कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर 01334–223999, 01334–239444, 01334–2077 पर या फोन नंबर 7055258800, 9068197350 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं।