अफगानिस्तान संकट पर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक, ओवैसी भी मौजूद




Listen to this article

नवीन चौहान.
अफगानिस्तान संकट पर चर्चा करने के सर्वदलीय बैठक बुलायी गई है। इस बैठक में भारत की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

बैठक में अफगानिस्तान में भारत के निकासी मिशन और राजधानी काबुल समेत तालिबान के कब्जे वाले शहरों में बिगड़ते हालात पर चर्चा की जाएगी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बैठक में भाग लिया है।

तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के नेता भी इस बैठक में मौजूद हैं।

इस अहम बैठक में भारत सरकार की तरफ से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी भी मौजूद हैं।