नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान जिन स्कूल कॉलेजों में परीक्षा चल रही है वहां परीक्षाएं निर्धारित गाइड लाइन का पालन कराते हुए संपन्न करायी जाएगी।
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में नए मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है उससे प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किये है कि प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेजों में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं बंद रखी जाए। इसके अलावा सभी कोचिंग सेंटर भी 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिये गए हैं। जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है वहां शिक्षक और स्टाफ अनुमति के बाद ही आ सकेंगे। सभी को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा।
- HARIDWAR कक्षा 11 के छात्र ने घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड
- मंगलौर पुलिस की शराब तस्करी पर सर्जिकल स्ट्राइक, 10 टायरा ट्रक से 300 पेटी बरामद
- भगवान शिव की भक्ति में डूबे यो यो हनी सिंह, नीलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की कैबिनेट में अहम फैसले: स्थायी निवासियों को सौगात
- हरिद्वार में 16 जनवरी को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी


