आरोप: मदन कौशिक की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस कर रही सोशल मीडिया पर गलत प्रचार, साइबर क्राइम प्रभारी को दी तहरीर




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट की जा रही है। इसके खिलाफ पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी ने साइबर सैल प्रभारी को तहरीर दी है।

पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने देहरादून में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम को तहरीर देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ​छवि धूमिल करने का कांग्रेस द्वारा प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के ट्विटर का स्क्रीन शॉट लेकर उसमें एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिससे भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड सहित प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में दोषियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।