अल्मोड़ा
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कड़ाके की सर्दी और शीत लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम को बेहद सख्त निर्देश जारी किए गए है। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड चाहे जितनी बढ़े, किसी भी हाल में जन-जीवन प्रभावित नहीं होना चाहिए। आगामी दिनों में बढ़ती शीत लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शीत लहर से निपटने की व्यापक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर निकायों को निर्देश दिए कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य बाजारों, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर और रात्रि के संवेदनशील स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निराश्रित, बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए शेल्टर होम्स में कंबल, गर्म कपड़े और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।
अस्पतालों में हीटिंग सिस्टम फुल-प्रूफ
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने ठंड के प्रकोप से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में हीटिंग सिस्टम की नियमित जांच, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता तथा आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड से प्रभावित मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
बिजली व जल आपूर्ति को लेकर विशेष निर्देश
जिलाधिकारी अंशुल सिंहने विद्युत विभाग को बढ़ती ठंड के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के साथ ही किसी भी खराबी पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को भी पानी की उपलब्धता और पाइपलाइन की सुरक्षा को लेकर चौकन्ना रहने को कहा गया।
आपदा प्रबंधन विभाग रहेगा निरंतर सक्रिय
जिलाधिकारी ने शीत लहर की चेतावनियों और मौसम अपडेट को त्वरित रूप से जनता तक पहुंचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट सिस्टम पूर्णतः सक्रिय रखने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि समय पर सूचना ही शीत लहर से बचाव की सबसे बड़ी ढाल है।
सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने और अतिक्रमण पर सख्ती
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार को लेकर भी विभागों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए, अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई हो तथा जनहित से जुड़े सभी मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
जनता से अपील—अत्यधिक ठंड में सावधानी बरतें
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आम जनता से अपील की कि अत्यधिक ठंड के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, बचाव के उपाय करें और जरूरतमंद लोगों की सहायता में प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



