महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज का अध्यक्ष चुने जाने पर अमन गर्ग का सम्मान




Listen to this article

न्यूज 127.
महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार द्वारा समाज के युवा अमन गर्ग को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार का अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाज के सभी सम्मानित पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा हरिद्वार स्थित एक होटल में सम्मानित किया गया।

अमन गर्ग के द्वारा निरंतर युवा अवस्था में पार्टी के अनेकों पद पर रहते हुए समाज से जुड़े अनेकों कार्य में समाज के अनेकों लोगों का समय-समय पर निरंतर साथ दिया गया और समाज के द्वारा आगे भी आशा करते हुए अमन गर्ग से यह वचन लिया कि वह समाज के हर व्यक्तियों का अपने माध्यम से हर संभव सहयोग करेंगे।

अमन गर्ग द्वारा बताया गया कि वह हमेशा सदा समाज हित की सेवा में तत्पर रहेंगे। अमन पिछले कई वर्षों से समाज के अनेकों कार्य में भी बढ़-कर का हिस्सा लेते रहे हैं। इनके द्वारा युवा काल से ही अपने क्षेत्र का पार्षद रहते हुए क्षेत्र की अनेकों समस्याओं का निदान किया गया।

सम्मान करने वालों में महाराजा अग्रसेन व समाज के महामंत्री राजकुमार गुप्ता, भोला उपाध्यक्ष, कमल बृजवासी कोषाध्यक्ष, राघव मित्तल एवं समाज के अनेकों पदाधिकारी कार्यकर्ता द्वारा अमन गर्ग का भव्य स्वागत किया गया।