जिला पंचायत सदस्य की कुर्सी पर अमित चौहान के कदम, जीत की ओर अग्रसर




Listen to this article


नवीन चौहान
जमालपुर कलां सीट से जिला पंचायत सदस्य की कुर्सी की ओर अमित चौहान के कदम बढ़ चुके है। वह करीब दो हजार वोटों से आगे चल रहे है। उनकी जीत सुनिश्चित है। क्षेत्र की जनता का प्यार मत पेटियों से बाहर आ रहा है। उगते सूरज का निशान चमक रहा है। क्षेत्र की जनता की आंखों में भी चमक दिखाई दे रही है।