नवीन चौहान जमालपुर कलां सीट से जिला पंचायत सदस्य की कुर्सी की ओर अमित चौहान के कदम बढ़ चुके है। वह करीब दो हजार वोटों से आगे चल रहे है। उनकी जीत सुनिश्चित है। क्षेत्र की जनता का प्यार मत पेटियों से बाहर आ रहा है। उगते सूरज का निशान चमक रहा है। क्षेत्र की जनता की आंखों में भी चमक दिखाई दे रही है।