कलेक्ट्रेट में पांच हजार की रिश्वत लेते हुए कर्मचारी गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
एससीएम फोर्थ की कोर्ट का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मेरठ में एंटी करप्शन टीम ने एसीएम फोर्थ की कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणवीर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित संतरपाल के मुताबिक रणवीर पारिवारिक जमीन के विवाद से संबंधित फाइल को तहसील भेजने के लिए रिश्वत मांग रहा था।सोमवार को एंटी करप्शन की टीम 11 बजे एसीएम कोर्ट में संतरपाल के साथ पहुंची। यहां जैसे ही संतरपाल ने रिश्वत के पैसे रणवीर को दिये एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। जांच के बाद आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।