पिता हरदा की हार का बदला लेने उतरी मैदान में उतरी बेटी अनुपमा, इनको भी मिला टिकट




Listen to this article


नवीन चौहान
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद से कांग्रेस ​के हरीश रावत की हार का बदला लेने के लिए उनकी बेटी अनुपमा रावत मैदान में उतरी है। कांग्रेस ने उनको हरिद्वार ग्रामीण सीट पर प्रत्याशी बनाया है। जिनका सीधा मुकाबला भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद से है।
हालांकि हरीश रावत ने बेटी अनुपमा के लिए फील्डिंग सजा दी है। मुकर्रम अंसारी को कांग्रेस में शामिल कर मुस्लिम वोट बैंक एकजुट किया है। ऐसे में देखना होगा कि बेटी अपने पिता की हार का बदला ले पायेगी या नही।
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशियों में ज्वालापुर सीट से रवि बहादुर, नरेंद्र नगर से ओम गोपाल रावत,डोईवाला से गौरव चौधरी,स्ड़की से यशपाल राणा,चौब्टटाखाल से करन सिंह नेगी,सल्ट से रणजीत रावत,लालकुंआ से हरीश रावत
कालाढूंगी से महेश शर्मा,रामनगर से महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया है।