एएआई की भर्ती के आवेदन शुरू, जाने न दे ये सुनहरी मौका




Listen to this article

योगेश शर्मा.
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और बस एक बेहतरीन मौके का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए वो मौका आ गया है। एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

एएआई की भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे इस सुनहरे मौके को हाथ से न जाने दें।

तय तारीख से उम्मीदवार एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

विभाग ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और इंजीनियर उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेजुएट और इंजीनियरों को सालाना 12 लाख तक का पैकेज मिल रहा है। यदि आप इन पदों के लिए योग्य है तो आज ही अपना आवेदन करें।