विजय सक्सेना.
जसपुर कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर यह गिरफ्तारी की गईं
पुलिस के मुताबिक 21. 08.22 को वादिनी द्वारा कोतवाली जसपुर में तहरीर दी गयी कि व्हाटसएप पर दोस्ती होने पर मौ० शादाब पुत्र शाहिद निवासी गढ़ी थाना अफ़ज़लगढ ज़िला बिजनौर के साथ उसका प्रेम प्रसंग हुआ। आरोपी ने शादी करने का झाँसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया।
वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में आरोपी शादाब के खिलाफ केस पंजीकृत कर मुक़दमे की विवेचना महिला उप निरीक्षक को सुपुर्द की गयी, दौराने विवेचना आज दिनांक 22. 8.2022 को मुखविर की सूचना पर गर्ग तिराहे के पास जसपुर से अभियुक्त शादाब को गिरफ़्तार किया गया है। जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।