विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सिद्धबली में की पूजा अर्चना




Listen to this article

नवीन चौहान.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आज श्री राम जन्मभूमि में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कोटद्वार स्थित बाबा सिद्धबली धाम पहुंचकर बाबा सिद्धबली जी के दर्शन-पूजन कर आश्रीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ कर प्रदेश वासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
धर्मनगरी हरिद्वार में भी रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समाप्त होने पर उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में जगह जगह भंडारों का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।शहर के हर छोटे बड़े मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। कई स्थानों पर रामचरित मानस का पाठ किया गया तो कहीं पर हनुमाल चालीसा का पाठ किया गया। धर्मनगरी पूरी तरह राममयी नजर आ रही है। लोग एक दूसरे से जय श्रीराम के संबोधन के साथ ही वार्ता कर रहे हैं।