नवीन चौहान.
यूपी के माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में आजमगढ़ जिले के अमनाबाद व बिलारमऊ सहित कई गांवों में शुक्रवार की सुबह एसटीएफ, एटीएस और जौनपुर के शाहगंज की पुलिस ने दबिश दी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस टीम एक महिला को यहां से पूछताछ के लिए साथ ले गई है। हालांकि आजमगढ़ पुलिस ने ऐसी किसी कार्रवाई के होने की जानकारी से इंकार किया है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन के आजमगढ़ में छिपे हाेने की सूचना मिलने पर एसटीएफ, एटीएस और शाहगंज की पुलिस अमनाबाद पहुंची।
जानकारी मिल रही है कि यहां टीम ने शक के आधार पर एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गई है। कहा जा रहा है कि महिला का हुलिया फरार चल रही शाइस्ता परवीन से मिल रहा है। जिस महिला को टीम अपने साथ ले गई है उसके बारे में बताया जा रहा है कि यह पिछले कुछ दिनों से यहां अपने एक परिचित के घर रह रही थी।

- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त
- सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना
- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया दक्षेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक, दिव्य और भव्य कुंभ की कामना
- कोर्ट के आदेश पर चार वांरटियों को किया गिरफ्तार
- बाइक से कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस ने दबोचा



