माफिया अतीक अहमद की पत्नी की तलाश में एटीएस और एसटीएफ की दबिश




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में आजमगढ़ जिले के अमनाबाद व बिलारमऊ सहित कई गांवों में शुक्रवार की सुबह एसटीएफ, एटीएस और जौनपुर के शाहगंज की पुलिस ने दबिश दी।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस टीम एक महिला को यहां से पूछताछ के लिए साथ ले गई है। हालांकि आजमगढ़ पुलिस ने ऐसी किसी कार्रवाई के होने की जानकारी से इंकार किया है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन के आजमगढ़ में छिपे हाेने की सूचना मिलने पर एसटीएफ, एटीएस और शाहगंज की पुलिस अमनाबाद पहुंची।

जानकारी मिल रही है कि यहां टीम ने शक के आधार पर एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गई है। कहा जा रहा है कि महिला का हुलिया फरार चल रही शाइस्ता परवीन से मिल रहा है। जिस महिला को टीम अपने साथ ले गई है उसके बारे में बताया जा रहा है कि यह पिछले कुछ दिनों से यहां अपने एक परिचित के घर रह रही थी।