नवीन चौहान.
यूपी के माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में आजमगढ़ जिले के अमनाबाद व बिलारमऊ सहित कई गांवों में शुक्रवार की सुबह एसटीएफ, एटीएस और जौनपुर के शाहगंज की पुलिस ने दबिश दी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस टीम एक महिला को यहां से पूछताछ के लिए साथ ले गई है। हालांकि आजमगढ़ पुलिस ने ऐसी किसी कार्रवाई के होने की जानकारी से इंकार किया है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन के आजमगढ़ में छिपे हाेने की सूचना मिलने पर एसटीएफ, एटीएस और शाहगंज की पुलिस अमनाबाद पहुंची।
जानकारी मिल रही है कि यहां टीम ने शक के आधार पर एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गई है। कहा जा रहा है कि महिला का हुलिया फरार चल रही शाइस्ता परवीन से मिल रहा है। जिस महिला को टीम अपने साथ ले गई है उसके बारे में बताया जा रहा है कि यह पिछले कुछ दिनों से यहां अपने एक परिचित के घर रह रही थी।

- पतंजलि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति, प्रस्तावित दौरे को देख प्रशासन ने तैयारियों को परखा
- मंजूनाथ टीसी को मिली नैनीताल की जिम्मेदारी, हरिद्वार के एसपी सिटी भी बदले
- लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम — सांसद त्रिवेंद्र रावत
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम: सांसद
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त कार्यवाही, जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस





